जमशेदपुर, जनवरी 23 -- जमशेदपुर। सुभाष संस्कृति परिषद के बैनर तले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन श्रीलेदर्स शोरूम, के रोड, बिष्टुपुर में किया गया,मुख्य वक्ता शेखर डे ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक अनंत व्यक्तित्व थे, जिनकी तुलना किसी भी अन्य व्यक्ति से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि परिषद साल भर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नेताजी के विचारों, उनके राष्ट्रवाद और आज़ादी की लड़ाई में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।श्री डे ने कहा कि आज देशवासियों में राष्ट्रवाद की भावना कमजोर होती जा रही है, जबकि राष्ट्रवाद के बिना किसी भी देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। सिंगापुर का उदाहरण देते हुए उ...