रांची, दिसम्बर 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह आठ बजे से चार दिवसीय सहस्रार्चन (लाक्षार्चना) अनुष्ठान का विधिवत शुभारंभ हुआ। श्रीधाम वृंदावन से आए जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज के सान्निध्य में संकल्प कराकर पूजन कार्य प्रारंभ किया गया। दिनभर चारों पालियों में सहस्रनाम मंत्रों की ध्वनि से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस पूजा में भागीदारी की, जो आगामी एक जनवरी तक निरंतर जारी रहेगी। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए जगद्गुरु स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि वैकुंठ एकादशी के पावन दिन वैकुंठ द्वार से प्रवेश कर भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर के दर्शन करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का सहज आगमन होता है। उन्होंने ...