साहिबगंज, जनवरी 23 -- साहिबगंज। शहर के साक्षरता चौक के पास पूर्वाचल दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पूर्व पुरोहित भोला पांडेय ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया। महायज्ञ नौ अप्रैल से 17 अप्रैल तक नौ दिवसीय आयोजित होगा। महायज्ञ के प्रथम दिन विराट कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी। महायज्ञ 11 कुंडीय होगा। महायज्ञ में भागवत कथा, वृंदावन की रासलीला, भंडारा, आरती, कीर्तन आदि का आयोजन होगा। इधर ध्वजारोहण में मुख्य यजमान के रूप में विमल यादव, केदार यादव,मनोज यादव एवं आदित्य यादव आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधिवत पूजन के उपरांत ध्वजारोहण किया। फोटो: 11, ध्वजारोहण का पूजन व ध्वजारोहण करते लोग। विजेता टीम को 50 हजार रुपये देकर पुरस्कृत बरहेट । प्रखंड क्षेत्र ...