नई दिल्ली, अगस्त 22 -- श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2023 में राष्ट्रपति रहते हुए रानिल और उनकी पत्नी की ब्रिटेन यात्रा के संबंध में उनसे पूछताछ की गई और उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उन्हें कोलंबो कोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस का आरोप है कि रानिल और उनकी पत्नी ने सरकारी संसाधनों और पैसे का इस्तेमाल निजी उद्देश्यों की पूर्ति करने में किया है। रिपोर्ट के मुताबिक विक्रमसिंघे 2023 की यात्रा के समय हवाना से लौटते हुए जी-77 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए लंदन में रुके थे। यहां पर उन्होंने और उनकी पत्नी मैत्री ने वॉल्वरहै...