मोतिहारी, जनवरी 11 -- रक्सौल ,हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 47वीं बटालियन के जवानों ने मैत्री पुल के पास नेपाल से भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। श्रीलंकाई नागरिक के साथ उसके भारतीय सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 7 जनवरी की शाम की है। गिरफ्तार विदेशी नागरिक की पहचान श्रीलंका के बट्टिकलोआ जिले के कटंकुडी निवासी मोहम्मद हनीफ, पिता-कत्वी मोहम्मद के रूप में हुई है। उसका भारतीय सहयोगी कनोथ रशीद, पिता-अब्दुर्रहमान मुसलियार, निवासी विलियापल्ली, केरल का रहनेवाला है। डीएसपी मनीष आनंद के अनुसार, मो. हनीफ के पास श्रीलंका का पासपोर्ट और वीजा मिला है, लेकिन उसके पास भारत में प्रवेश के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में पता चला कि वह वर्ष 2019 से कतर में एमईआर वीजा पर ...