सिद्धार्थ, दिसम्बर 13 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारतभारी नगर पंचायत के गुरु गोरक्षनाथ नगर मल्हवार में आठ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ व मानस विराट संत सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में संत, महिलाएं और युवतियां कलश लेकर शामिल हुईं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिभाव से सराबोर हो उठा। कलश यात्रा मल्हवार से भारतभारी तीर्थ सागर तक निकाली गई। तीर्थ सागर पर आचार्य पंडित प्रदीप पांडेय और पंडित सियाराम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधानपूर्वक कलशों में पवित्र जल भरवाया। भक्ति गीतों की धुनों पर झूमते श्रद्धालुओं की टोली जब यात्रा के बाद कथा स्थल वापस पहुंची, तो वातावरण हरि-हरि नाम संकीर्तन से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन चंद्रप्रकाश वर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि...