जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- विजया सेंट्रल कमेटी की ओर से विजया गार्डन, बारीडीह में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आठवें दिन बुधवार को श्रीराम और हनुमान जी के मिलन, सीता हरण और शबरी प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया गया। उज्जैन की कथावाचक ममता पाठक ने बताया कि वनवास के दौरान श्रीराम और लक्ष्मण माता सीता की खोज में ऋष्यमूक पर्वत पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात सुग्रीव के दूत हनुमान जी से हुई। उन्होंने शबरी के जूठे बेर खाने और सीता हरण के प्रसंग को भी भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। कथावाचक ने रामकथा के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से वर्तमान जीवन और उससे जुड़ी चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। कथा के उपरांत आरती हुई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर...