लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर, विशेषखंड में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव में शुक्रवार को कथा व्यास लक्ष्मी प्रिया जी ने सीता विवाह के पावन प्रसंग का रसपान कराया। भगवान श्रीराम के आदर्श, मर्यादा और माता सीता के त्याग व समर्पण का भावपूर्ण वर्णन सुनकर श्रद्धालुओं भावविभोर हो उठे। रामकथा में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता व पार्षद शैलेन्द्र वर्मा ने व्यास पीठ की आरती की। सीता स्वयंबर में धनुष भंग होने के बाद भगवान राम और मां सीता के विवाह की कथा शुरू होते ही पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और जयघोष के साथ विवाह उत्सव का आनंद लिया। लक्ष्मी प्रिया जी द्वारा प्रस्तुत सीता-राम विवाह की दिव्य कथा ने समस्त पंडाल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। उन्होंने सीता विवाह प्रसंग के माध्यम से पारिवारिक मूल्यों, संस्का...