बलिया, सितम्बर 22 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध रसड़ा के ऐतिहासिक रामलीला कार्यक्रम रविवार को प्रभु श्रीराम के वनगमन के साथ शुरू हुआ। कस्बा के ब्रम्हस्थान स्थित मेला कमेटी के अध्यक्ष संतोष जायसवाल के द्वार से प्रभु श्रीराम के वनगमन की भव्य झांकी प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्रीनाथ मठ पर पहुंचा। श्रीनाथ मठ स्थित अयोध्या भवन से माता कैकेयी द्वारा राजा दशरथ से दो वचन भरत को राजगद्दी व श्रीराम को चौदह वर्ष का वनवास मांगे जाने पर जहां राजा दशरथ इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे, वहीं इस बात की भनक लगते ही पूरे अयोध्या में मायूसी छा गई। इस बीच श्रीराम ने माता कैकेयी के वचन निभाने का वादा करते हुए पिता दशरथ को समझाया कि 'रघुकुल रीति सदा चली आइ, प्राण जाइ पर वचन न जाइ। यह कहकर श्रीराम चौदह वर्ष के लिए वन की तरफ चल दिए।...