आगरा, जुलाई 19 -- श्रीरामलीला कमेटी बैठक की शनिवार को शहर के रेलवे रोड स्थित गंगा देवी धर्मशाला में आयोजित हुई। इसमें अध्यक्ष के लिए चुनाव किया गया। सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से संजय धूपड़ को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इससे पूर्व श्री रामलीला कमेटी चुनाव अधिकारी योगेश गौड़ ने बैठक में पिछले वर्ष का आय-व्यय ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक अखिलेश अग्रवाल ने की। चुनाव प्रक्रिया का संचालन संरक्षक दीपक गुप्ता ने किया। चुनाव में सर्वसम्मति से संजय धूपड़ को वर्ष 2025-26 के लिए कमेटी अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। इस मौके पर जयप्रकाश गुप्ता, अमरीश वशिष्ठ, कौशल साहू, अजय तिवारी, सतीश गुप्ता, शिवकुमार भारद्वाज, जितेंद्रवार्ष्णेय, अनिरुद्ध पल्तानी, अंकिश अग्रवाल,...