बरेली, अक्टूबर 27 -- चार दिवसीय मुकाबले में प्रतिदिन खेले जाएंगे दो मैच, प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक मैच खेलेगी बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पहली बार श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी वूमन क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार 28 अक्तूबर को सुबह नौ बजे एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और दिल्ली वुमन्स के बीच मुकाबले से होगा। प्रतियोगिता में दिल्ली, देहरादून, हल्द्वानी और एसआरएमएस एकेडमी की टीमें भाग लेंगी। सभी मैच एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। प्रतिदिन दो मुकाबले होंगे और तीन-तीन मैचों के आधार पर टॉप टू टीमों को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। सभी मैच यूट्यूब चैनल एसआरएमए...