गया, जनवरी 21 -- श्रीराम मंदिर निर्माण उत्सव समारोह लेकर शहर का कोयरीबारी रंग-बिरंगी रोशनी में जगमग कर रहा है। गुरुवार से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उत्सव को लेकर पूरे इलाके में रंगीन लाइट व तोरण द्वार से पाट दिया गया है। बिहार युवा शक्ति की ओर से उत्सव को लेकर प्रभु श्रीराम के साथ पंचमुखी हनुमान जी की भव्य प्रतिमा बिठायी गयी है। अध्यक्ष नागेंद्र कुमार उर्फ कैशू ने बताया कि उत्सव के पहले दिन गुरुवार को कलश स्थापना के साथ भव्य तरीके से पूजा होगी। भव्य समारोह का आयोजन होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, समाजसेवी व व्यवसायी शिवकैलाश डालमिया, प्रमोद भदानी, राजू बरनवाल सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे। शाम में हजारों लोगों के लिए भव्य भंडारा होगा। दूृसर दिन शुक्रवार को महाआरती व प्रसाद का वितरण होगा। अंतिम दिन शनिवार की ...