संभल, अक्टूबर 5 -- श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में नगर पालिका मैदान में श्रीराम लीला का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को कमेटी द्वारा शहर में भरत मिलाप की शोभायात्रा निकाली गई। मुरारी लाल जी की फड़, नखासा से प्रारंभ हुई यह भव्य यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुरानी तहसील स्थित विशाल मंच तक पहुंची, जहां श्रीराम-भरत मिलन का भावनात्मक दृश्य प्रस्तुत किया गया। इस मिलन को देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और आंखें नम हो गईं। शोभायात्रा का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, परमेश्वर लाल सैनी, डॉ. अरविंद गुप्ता, कमलकांत तिवारी व अरविंद अरोड़ा ने नारियल फोड़कर किया। शोभायात्रा में रथ पर सवार भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की सुंदर झांकी के अलावा भगवान गणेश, भगवान शंकर, माता दुर्गा, राध...