प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के भरत मिलाप की आकर्षक झांकियों और कलात्मक चौकियों की प्रस्तुति देखने के लिए लोग शनिवार को पूरी रात डटे रहे। दलों के साथ चल रही चौकियों को देखने के लिए लोग शहर का भ्रमण करते रहे। रविवार को भोर में भरत चौक पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और भरत आमने-सामने हुए तो समय का पहिया ठहर सा गया। इस पल का साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु जुटे थे। भगवान श्रीराम ने भरत को गले लगाया तो मौजूद लोगों की आंखें भी छलक आईं। रुंधे गले से लोगों ने जयकारे लगाए और पुष्पवर्षा की। भरत मिलाप के लिए शनिवार को पूरे शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। चारों ओर चहल पहल थी। निर्धारित समय पर राम दल, भरत दल, हनुमान दल और लवकुश गाजे-बाजे और कलात्मक चौकियों के साथ अपने निर्धारित स्थल से न...