एटा, जनवरी 21 -- एटा महोत्सव के भव्य पंडाल में मंगलवार रात रश्मि-व्याकुल कल्याण समिति द्वारा श्री राम भजन संध्या का आयोजन, किया गया। कलाकारों ने अतिथियों और श्रोताओं को एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर मनमोहित कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्नौज से आए गायक रवि कंचन ने सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से की। इसके बाद कानपुर से आई भजन गायिका राखी अंजान ने मुझे ला दो वजन वाली वही माला.. भजन सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया, साथ ही कानपुर से आईं मानवी तिवारी ने भावपूर्ण भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। फर्रुखाबाद से आए गायक सोनू निराला ने बम बम लहरी.. गीत गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया और वातावरण भक्तिमय बना दिया। इसी क्रम में कार्यक्रम निदेशक उत्कर्ष सक्सेना ने कीजो केसरी के लाल.. भजन सुनाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर किया। कार्य...