मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- श्री रामलीला मैनेजिंग कमेटी की रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में आज शनिवार को श्री राम की राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल झांकियों ने सभी को आकर्षित किया। यात्रा के आरंभ से अंत तक श्री राम का जयघोष होता रहा। रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा और आरती कर स्वागत किया। बैंड से गूंजते भक्ति संगीत पर लोग झूमते रहे। कानून गोयान स्थित गंगा मंदिर से शोभायात्रा का आरंभ सीओ कोतवाली सुनीता दहिया एवं मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों ने राम दरबार की आरती करके आरंभ करके किया। पूजन पंडित जगदंबा प्रसाद ने कराया। भगवान गणेश की झांकी की अुगवाई में शोभायात्रा आरंभ होकर जीआईसी पहुंची। जहां पहले से तैयार भगवान शिव पार्वती, राम दरबार, जामवंत, सुग्रीव, विभीषण आदि, राधा कृष्ण, लक्ष्मी नारायण आदि झांकियां आकर्षित करतीं रहीं। बीच में बै...