हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्रीजी सेवा ट्रस्ट भीमगोड़ा ने रामलीला भवन में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक के बाद दसवीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष दिव्या चौधरी ने कहा आज का युवा ही देश का भविष्य है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करना हमारा नैतिक दायित्व है। हम चाहते हैं कि हर छात्र-छात्रा अपने सपनों को साकार करे और समाज के लिए प्रेरणा बने। ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकी नंदन शर्मा ने कहा कि यह सम्मान केवल प्रमाण पत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास को और मजबूत करने का एक माध्यम है। महासचिव लखनलाल चौहान ने कहा हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि नैतिक मूल्यों और सामाजिक चेतना का विकास भी उतना ही आवश्यक है। ऐसे आयोजनों ...