रिषिकेष, जनवरी 22 -- विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य हैं। श्रीराम का जीवन आदर्श, मर्यादा और राष्ट्र निर्माण का प्रेरणास्रोत है, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ सदैव मार्गदर्शन प्राप्त करती रहेंगी। गुरुवार को रायवाला स्थित राम मंदिर में अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शिरकत की। विधायक ने कहा कि 500 वर्षों के कठिन संघर्ष एवं लाखों रामभक्तों के त्याग और बलिदान के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सरसंघ चालक मोहन भागवत के मार्गदर्शन एवं अथक प्रयासों से अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का सपना साकार हुआ। उन्होंने कहा कि यह दिन...