मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- श्रीराम कॉलेज में लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि अतिथियों में श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा. अशोक कुमार तथा विशिष्ट अतिथियों में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल डीन एकेडमिक्स डा विनीत कुमार शर्मा, बेसिक साइंस की डीन डा पूजा तोमर, गृह विज्ञान की डीन डा श्वेता राठी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने आपस में एक दूसरे को लोहडी की बधाई दी तथा अग्नि के फेरे लेते हुये मूंगफली, रेवडी को प्रसाद के रूप में वितरित किया। इस अवसर पर सभी ने मंगल गीत भी गाये श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल ने बताया कि लोहडी का त्योहार फसल की कटाई और बुआई की खुशी में मनाया जाता है। यह त्यौहार मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में बडी धूमधाम से मनाया ...