उरई, जनवरी 10 -- एट। संवाददाता एट के पचोखरा गांव में स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती राजेश रामायणी महाराज के पुण्य स्मरण में तीन दिवसीय श्रीराम कथा व भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस दौरान भक्तों को रामकथा का रसपान कराया गया। शाम को लोक गीत में भक्ति की ऐसी रसधारा बही कि हर कोई झूमता नजर आया। पांडाल जय जय कार से गूंज उठा। श्रीराम कथा शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार नेे स्वामी जी महाराज की मूर्ति का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जरुरतमंदों को 200 कंबल वितरित किए। आयोजक व महंत गुरुप्रसाद शर्मा के सानिध्य में कथा का द्वितीय दिवस संपन्न हुआ। कथा व्यास भक्ति प्रभा द्वारा गुरु महिमा का वर्णन किया गया। कहा, जीवात्मा और परमात्मा के बीच में एक महात्मा अथवा गुरु का होना अति अनिवार्य हैं। गुरु के मा...