भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह पाठ सह श्रीराम कथा के दूसरे दिन शनिवार को राम जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा वाचक पंडित विद्यासागर पांडेय ने कहा कि भगवान श्रीराम भारतवर्ष में आदर्श चरित्र प्रस्तुत कर मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाए। कार्यक्रम में मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने भी राम जन्म प्रसंग पर सुंदर कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी विशाल कुमार ने बताया कि रविवार को सीताराम मिलन महोत्सव का आयोजन होगा। मौके पर प्रणव कुमार घोष, पंकज झा, सतीश पांडेय, तिवारी संजय तिवारी, मनीष जी, नंदलाल चौबे, आशुतोष, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...