शामली, जनवरी 22 -- शहर के मोहल्ला दयानंदनगर स्थित श्रीराम शिव मंदिर में श्रीराम कथा का शुभारंभ हो गया। कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न स्थानों को होते हुए संपन्न हुई। कलश यात्रा का अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया। गुरूवार को दोपहर दो बजे श्रीराम शिव मंदिर में कथा का शुभारंभ करते हुए संत किरणचंद्र महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का महत्व बताया। उन्होने भगवान श्रीराम के बाल्यकाल, उनके माता-पिता का चरित्र और अयोध्या में उनके समय के धार्मिक एवं सामाजिक मूल्य पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीराम का जीवन आज भी हमें सत्य, धर्म, भक्ति और कर्तव्यपरायणता का संदेश देता है। श्रद्धालुओं ने कथा के दौरान पूरी निष्ठा से कीर्तन, भजन और आरती में भाग लिया। संत किरणचंद्र ने रामायण के मुख्य प्रसंग जैसे श्रीराम का वनवास,...