पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- बीसलपुर। रामलीला मेला में रावण वध दशहरा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। रावण वध लीला का सजीव मंचन देखकर मेले में मौजूद हजारों दर्शक भावविभोर हो उठे। लीला मंचन के दौरान भारी पुलिस, होमगार्ड के जवान तैनात रहे। रामलीला मेला में दशहरा महोत्सव पर रावण वध लीला का सजीव मंचन किया गया। लीला मंचन के तहत लंकापति रावण अपने पु़त्र अहिरावण का आवाहन करता है और उसे पाताल लोक से बुलाता है तथा युद्ध का सारा वृतांत बतलाकर अहिरावण को राम और लक्ष्मण का हरण करने का आदेश देता है। रावण का आदेश पाकर अहिरावण विभीषण का रूप धरकर शिविर में जाता है और सुरंग के रास्ते राम व लक्ष्मण को पाताल लोक ले जाता है और वहां जाकर काली के लिए बलि देने की तैयारी करता है तभी वानर राम को शिविर में न देखकर चिंतित हो जाते है तभी विभीषण के कहने पर हनुमान पातालपुरी ...