उरई, जनवरी 22 -- पड़री। कोंच के गांव भदारी स्थित परमहंस तोताराम महाराज समाधि स्थल पर संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। बुधवार को कथा वाचक पं. सुदामा तिवारी शास्त्री वृंदावन ने मौजूद श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया। आचार्य ने राम कथा का ऐसा मार्मिक वर्णन किया कि पंडाल में बैठे भक्तों का ह्रदय भाव विभोर हो गया। कहा कि रामकथा से लोगों को जीवन जीने की सीख मिलती है। यजमान बिंदेश्वरी देवी शरद चन्द्र वर्मा ने बताया कि यह श्रीराम कथा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अवधूत परमहंस श्री तोताराम जी महाराज के आशीर्वाद से हो रही है। जिसकी पूर्ण आहुति के साथ भंडारा 29 जनवरी को होगा। मुख्य यजमान ने क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीराम कथा का श्रवण करने की अपील की है। दुर्जन सिंह, कपिल पटेल, लल्ला भैया, मंगल सिंह दादी, बिट्टू, मुन्न...