बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- खुर्जा में जंक्शन मार्ग स्थित पंचवटी कम्युनिटी भवन में शनिवार शाम श्रीजी कीर्तन मंडल की ओर से आयोजित श्री राधा रानी छठी उत्सव ढांढी लीला महाेत्सव का शुभारंभ पूजा करते हुए किया गया। महाेत्सव में श्रीधाम वृंदावन से पहुंचीं महारानी सखी महाराज ने बस इनती से विनय हमारी, एक बार तो अपना कह दो हमें बरसाने वाली, मेरी एक ही रिश्तेदार वह हैं बरसाने वाली, हमको तो एक भरोसा अपनी श्यामा प्यारी को, करुणामय किशोरी-तुम तो बड़ी हो भोरी आदि भजन सुनाए, तो उपस्थित लोग अपने स्थान पर खड़े होकर झूमने के लिए मजबूर हो गए। साथ ही पूरा भवन श्रीराधा के जयकारों से गूंज उठा। इसके अलावा कार्ष्णिे माधौ बिहारी दास महाराज ने एक बार जप ले राधा नाम, बन जाएंगे बिगड़े काम समेत अन्य भजन सुनाए। आकाश वर्मा, हैप्पी वर्मा, पूजा गोयल, शाकुल तायल, विकास वर्मा, म...