बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- शिवालय देवी मंदिर में रविवार को श्रीराधा रानी का जन्मोत्सव,भजन संध्या के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मंगला आरती, श्रंगार आरती, राजभोग आरती, संध्या आरती,शयन आरती, प्रिया - प्रीतम का स्नान एवं श्रंगार वितरण के साथ अक्षत प्रसादम किया गया। फल प्रसादम,56 भोग,इत्र वर्षा,श्रीजी मेहंदी वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम श्रीजी लाडली जू सेवा समिति, एकादशी महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...