हापुड़, सितम्बर 14 -- श्री राधे राधे सेवा परिवार द्वारा श्री राधा छठी महोत्सव पर बुलंदशहर रोड स्थित श्री मंशा देवी मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन से पूर्व श्री राधा दामोदर सरकार को पालकी से संकीर्तन द्वार श्री मंशादेवी मंदिर में विराजमान कराया गया, जंहा मंदिर समिति की ओर प्रधान शिवकुमार मित्तल व अन्य पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर श्री युगल सरकार का स्वागत किया। रसिक मयंक गाबा रॉकी ने गणेश वंदना तथा गुरु वंदना से संकीर्तन प्रारंभ किया। इसके बाद निताई गौर राधेश्याम के कीर्तन से ठाकुर जी को रिझाया गया। संकीर्तन में वृंदावन से परम वैष्णव संत कार्तिक कृष्ण गोस्वामी ने पधाकर सभी को अपना शुभाशीष प्रदान कर राधा नाम की महिमा का वर्णन किया। इसके पश्चात राधा नाम की अविरल धारा से सभी को भक्तिरस से सराबोर किया। श्री राधा जन्मोत्सव की ...