अमरोहा, सितम्बर 10 -- मंडी धनौरा। क्षेत्र के गांव दिसौरा में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा व्यास पंडित धर्मवीर शास्त्री ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण मात्र से मृत्यु भय का निवारण होता है व मोक्ष की प्राप्ति होती है। भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय भी मन से मिट जाता है। जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया था, वैसे ही भागवत जीव को भी अभय बना देती है। श्रीमद भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है, यह परमहंसों की संहिता है। भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाती है व भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। इस दौरान विजेंद्र शर्मा, हेमंत सारस्वत, जितेंद्र सारस्वत, अंकित शर्मा, विपिन कुमार, श्याम गर्ग, अजय शर्मा, सुमित अग्रवाल, विनोद अरोड़ा, शिव...