रामपुर, सितम्बर 17 -- गांव सिरका पट्टी रूपापुर के शिव मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ सिंचाई बन्धु के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। ग्राम पंचायत सिरका पट्टी रूपापुर के के शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा को शास्त्री राधा किशोरी द्वारा सुनाया गया। उन्होंने जीवन जीने की अद्भुत शैली को बताते हुए कहा कि यह महापुराण वैष्णवो का मुकुट मणी बना है। श्रीमद भागवत कथा महापुराण में एक दर्जन स्कंद तीन 335 अध्याय एवं 2800 श्लोक है। श्रीमद् भागवत कथा में ज्ञान भक्ति और वैराग्य का महान ग्रंथ है। इस ग्रंथ में भगवान नारायण के अवतारों का वर्णन है। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिंचाई बंधु के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान द्वारा विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। श्रीमद्...