पीलीभीत, जून 8 -- गजरौला। घियोना गाँव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ हो गया। पहले दिन 51 कन्याओं ने सिर पर मटकी रख कलश यात्रा निकाली। क्षेत्र के पिपरिया भजा के गाँव घियोना में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से पहले कलश यात्रा निकाली गई। रविवार से बीडीसी मेंबर डोरी लाल के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा से पहले गांव की 51 कन्याओं ने सिर पर मटकी रख कलश यात्रा निकाली। जिसमें समस्त ग्रामीण भ्रमण करते हुए गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर कटिना नदी पर जल भरने के लिए गए।बड़े उत्साह और डीजे बजे व झांकियों के साथ लोग रवाना हुए और नदी में जल भरकर पुनः वापस गांव लौटे। कलश की स्थापना की। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथावाचक नीतू शास्त्री के द्वारा की जा रही है।जिसमें गांव के डोरीलाल, संतराम, सेवाराम, ...