आगरा, सितम्बर 22 -- जीवनी मंडी रोड मोतिया की बगीची स्थित प्राचीन श्रीमन पूर्णा देवी मंदिर पर नवदुर्गा महोत्सव के अवसर पर श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को क्षेत्र में बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथावाचक पं. भगवती प्रसाद शास्त्री भी मौजूद रहे। 51 कलश के साथ दर्जनों महिलाएं भक्तिभाव से शामिल हुईं। पुजारी बृजमोहन भगत ने बताया कि कथा 22 सितंबर से शुरू होगी जिसका समापन 30 सितंबर को होगा। इसी दिन हवन होगा। दूसरे दिन प्रसाद वितरित किया जाएगा। प्रतिदिन फूल बंगला और नवदुर्गा सरस्वती पाठ भी किया जाएगा। कथा दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...