रामगढ़, दिसम्बर 26 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस पतरातू स्थित विधायक आवासीय कार्यालय परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठे दिन शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाहोत्सव की कथा ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। पूरा पंडाल उत्सव के माहौल में डूब गया और श्रद्धालु भक्ति रस में झूमते नजर आए।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल आचार्य सत्येंद्र दुबे जी के सान्निध्य में हुई। विधायक रोशन लाल चौधरी ने अपने पूरे परिवार के साथ गणपत्यादि देवताओं का विधिवत पूजन किया। इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने वैदिक विद्वानों की ओर से प्रस्तुत किए गए भागवत पारायण का श्रवण किया। मध्याह्न में कथाव्यास सत्य प्रकाश तिवारी (शंख बाबा) ने अपने मुखारविंद से भागवत के दिव्य प्रसंग सुनाए। कथा प्रसंग में भगवान का महारास लीला और रास पंचाध्या...