मऊ, दिसम्बर 21 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर सीगाड़ी स्थित एक स्कूल के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह यज्ञ के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल 501 महिलाओं और युवतियों ने सिर पर कलश धारण किया। गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम के जयघोष से पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा था। कलश यात्रा शंकर तिराहे से होते हुए तमसा नदी के तट पर पहुंची। यहां विद्वतजनों के मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। पुन: यहां से निकलकर कलश यात्रा महायज्ञ स्थल स्कूल प्रांगण में पहुंची। जहां विद्वतजनों ने कलश की स्थापना कराई। कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्कूल के प्रांगण में 22 से 28 द...