मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में रविवार को विश्व गीता संस्थान के तत्वावधान में श्रीगणपति होमार्चन और श्रीहरि भजन संध्या का आयोजन हुआ। पंडित रमेश रतूड़ी ने श्रीगणपति होमार्चन पूजन कर संपन्न कराया। कवयित्री तुषा शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। डॉ. जितेन्द्र त्यागी ने विषय प्रवर्तन किया। विश्व हिंदू परिषद और विश्व गीता संस्थान के संस्थापक आचार्य राधाकृष्ण मनोरी ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता ही वास्तव में मानव धर्मशास्त्र है, सभी अपने अपने मत पंथों को अपनाने का आग्रह करते हैं, अपने धर्म को श्रेष्ठतम मानकर धर्मांतरण की प्रेरणा देते हैं जबकि श्रीमद् भागवत गीता एक मात्र ऐसा ग्रंथ है जो केवल मनुष्य बनने की प्रेरणा देता है। भागवत गीता में कहीं नहीं लिखा है कि आप सनातन धर्म को अपनाइये। जो...