बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- गांव गिरधरपुर नवादा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण की बाल लीला,पूतना वध और गोवर्धन लीला का वर्णन किया। कथावाचक आचार्य बलदेव कृष्ण ने बताया कि कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए बलवान राक्षसी पूतना को भेजा। पूतना ने वेश बदलकर श्रीकृष्ण को जहरीला दूध पिलाने का प्रयास किया। लेकिन श्रीकृष्ण ने उसे मृत्यु दे दी। उन्होंने बताया कि भगवान ने इस धरा पर आकर कई लोगों को उद्धार किया। उन्होंने भगवान की बाल लीलाएं, माखन चोरी, गोपियों को मटकी तोड़ने, माटी खाने, माता यशोदा की ओर से उन्हें माखन चोरी करने पर ओखली में बांधने की कथा सुनाई। गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया ब्रजवासियों द्वारा इंद्र पूजन की तैयारी के दौरान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत की पूजा का सुझाव दिया। इससे क्रोधित होकर इंद्र ने भारी वर्षा...