धनबाद, नवम्बर 11 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी के पांडेडीह चंन्दौर बस्ती में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर सोमवार को तुलसी पौधे को कलश में रखकर यात्रा निकाली ग‌ई। गाजे-बाजे का जयकारा लगाते हुए स्थानीय 151 महिलाएं व युवतियां अपनी सिर पर कलश व यजमान आशीष वर्मा अपने सिर पर श्रीमद् भागवत को लेकर पांडेडीह दुर्गा मंदिर व बाजार, तेतुलमारी होते हुए चंन्दौर छठ तालाब पहुंचे। यहां कथावाचक सुरेन्द्र हरिदास जी महाराज के वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद पूजा अर्चना की गई। इसके बाद कलश यात्रा कथा स्थल पहुंची। इसके बाद संध्या में भागवत कथा शुरू हुई। इसमें कथावाचक सुरेंद्र हरिदास जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा में वह शक्ति है, जिसके श्रवण मात्र से सारी बाधाएं दूर हो जाती है। मौके पर मनोहर पांडेय, दिगंबर पांडेय, पूर्व पार्षद बिरजु बाउरी, श्रवण वर्मा,...