रामपुर, सितम्बर 12 -- गौ सेवा गोपाल सेवा समिति की ओर से गुरुवार को आदर्श धर्मशाला में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा से पूर्व समिति की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। श्री हरी मंदिर में पंडित संतोष शर्मा ने यजमान हरि बहादुर सक्सेना व उनकी पत्नी रुपवति द्वारा श्रीमद् भागवत ग्रंथ और कलशों आदि का विधि विधान से पूजन कराया गया। कथा के प्रथम दिवस कथा वाचक व्यास पंडित कन्हैयालाल शर्मा ठाकुर महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की महत्व का व्याख्यान करते हुए भक्तों को बताया कि श्रीमद् भागवत नारायण का परिपूर्ण स्वरूप है,इसलिए भागवत गीता एक दिव्य ग्रंथ है। जब लौकिक संबंधों का विस्मरण होता है तभी भगवान से संबंध होता है। वासना पुनर्जन्म के कारण ही बनती है जब वासना समाप्त होती है तभी जीव में उपासना का जन्म होता है। शिवजी की समाधि में जो आनंद मिलता है,वही ...