दुमका, नवम्बर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के श्री श्री 108 गौशाला परिसर में मोदी परिवार द्वारा आयेाजित श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन शुक्रवार को महारास, फूलों की होली तथा रुक्मणी जी का विवाह रचाया गया। इस अवसर पर भाव-विभोर होकर भक्तों ने नृत्य किए। गोपाल कृष्ण शास्त्री ने प्रवचन देते हुए भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि सांदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, ऊधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना। कथा वाचक द्वारा द्वारका की स्थापना एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। कथा के दौरान गोपाल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला के द्वारा ही जीवात्मा और परमात्मा का मिलन हुआ। कहा भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसं...