आगरा, अक्टूबर 3 -- डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय अब भगवद्गीता का ज्ञान देगा। शुक्रवार को विवि के इतिहास एवं संस्कृति विभाग ने इस्कॉन के साथ मिलकर पाठ्यक्रम को शुरू किया। विवि के संस्कृति भवन स्थित हिस्ट्री डिपार्टमेंट में पाठ्यक्रम को शुरू किया गया। विभाग के प्रो.बीडी शुक्ला ने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स इन भगवदगीता स्ववित्तपोषित योजना के तहत संचालित यह तीन माह का कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भारतीय ज्ञान परंपरा और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसका लक्ष्य युवा पीढ़ी को श्रीमद भगवदगीता के माध्यम से धर्म, संस्कृति और जीवन के शाश्वत मूल्यों से जोड़ना है। कुलपति प्रो.आशु रानी ने बताया कि यह कोर्स भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रसार और जागरूकता को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा, "गीता के सिद्धांत आज ...