मुंगेर, जून 11 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा प्रखंड अंतर्गत भलार गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज छठा दिन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाया गया। कथा वाचिका ब्रज प्रिया किशोरी अदिति जी के सुमधुर वाणी से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। आज के प्रसंग में भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी जी के विवाह की दिव्य कथा का वर्णन हुआ।कथा स्थल पर सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे वातावरण में राधे राधे और जय श्रीकृष्ण की गूंज सुनाई देती रही। संयोजक अरविंद सिंह के कुशल संचालन में कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो रहा है। ग्रामवासियों द्वारा आयोजन की गई यह कथा गांव के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन को एक नई ऊर्जा प्रदान कर रही है।कथा के दौरान ब्रज प्रिया किशोरी जी ने बताया कि रुक्मिणी विवाह केवल एक प्रेम कथा नहीं, बल्कि भक्ति और ...