अमरोहा, अगस्त 30 -- क्षेत्र के गांव तसीहा में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में चल रही साप्ताहिक आध्यात्मिक श्रीमद्भावगत कथा का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर हवन कर भंडारा आयोजित किया गया। कथा व्यास पंडित आचार्य राहुल कृष्ण ने मौजूद श्रद्धालुओं को ईश्वर दर्शन, चिंतन और मनन का महत्व बताया। कहा कि व्यक्ति को सबसे पहले चिंता के बजाय चिंतन की ओर उन्नमुख होना पड़ेगा फिर मनन की स्थिति प्राप्त होगी, जिसके बाद प्रभु के संपूर्ण चराचर जगत में प्रभु रूप का ही दर्शन होगा। हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान आचार्य शिवम मिश्र, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, मंजू, मुन्नू, चंद्रपाल सिंह, आशाराम आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...