हाथरस, मई 30 -- फोटो - 60 श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया गोवर्धन पर्वत प्रसंग सहपऊ। गांव खोंडा में मढ़ाका रोड पथवारी मन्दिर पर चल रही भागवत कथा के छठवें दिन कथाव्यास संत कुमार ने श्रद्धालुओं को बताया कि जब भगवान श्रीकृष्ण ने देखा कि ब्रज में इन्द्र की पूजा होती है। उन्होंने इन्द्र के स्थान पर गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के लिए ब्रजवासियों को कहा । जब ब्रजवासियों ने गोवर्धन पर्वत की पूजा की तो इन्द्र ने गुस्सा होकर पूरे बृज में घनघोर बारिश शुरू कर दी । भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर पूरे बृजवासियों की रक्षा की और इन्द्र का मानमर्दन किया । कथा पंडाल में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...