सहारनपुर, सितम्बर 11 -- इस्कॉन प्रचार समिति के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ मिशन कंपाउंड स्थित खेमका सदन में हुआ। यह आयोजन 13 सितंबर तक प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है। इस्कॉन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास वैष्णव वृंद के साथ मिलकर अपनी सरस वाणी में भागवत कथा की अमृतवर्षा कर रहे हैं। पहले दिन कथा के मुख्य यजमान पंकज बंसल रहे, जबकि महाप्रसाद की सेवा अजय अग्रवाल और विनायक अग्रवाल की ओर से दी गई। कथा के दौरान राजा वेन और शिशुपाल के प्रसंगों के माध्यम से बताया गया कि भगवान का स्मरण किसी भी रूप में हो, वह मोक्ष का मार्ग खोलता है। संसार को दुखों का सागर बताते हुए उन्होंने कहा कि यह शरीर केवल कष्ट भोगने के लिए मिला है, जैसे जेल में कोई सुखी नहीं रह सकता। कथा स्थल पर फूल बंगला सजाया गया और भक्तों को 56 भोग ...