उन्नाव, जनवरी 14 -- सफीपुर। विकास खंड क्षेत्र के सराय सकहन गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर संकट मोचन धाम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नेत्रहीन कथा व्यास कुंज बिहारी ने श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र की भावपूर्ण कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथा के दौरान व्यास ने मित्रता की महत्ता को परिभाषित करते हुए कहा "मित्र सदा मन में बसे, रखे प्रेम अनुबंध,...नहीं मित्रता में निभें, स्वार्थ के संबंध। उन्होंने कहा कि यदि सच्ची मित्रता करनी हो तो श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करनी चाहिए। मंदिर के पुजारी श्रीकांत पांडेय ने बताया कि इस श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आचार्य प्रेम कुमार द्विवेदी (कानपुर) के सानिध्य में किया गया है। इस मौके पर शशिकांत पांडेय, उपकार दीक्षित, आशीष मिश्रा, शिव सरोज, अनिल ...