भागलपुर, दिसम्बर 14 -- सैदपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महाकुंभ का समापन हवन के साथ हुआ। इस अवसर पर कथावाचक नारायण दास महाराज ने कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योर्तिर्लिंगों में से एक है। उन्होंने कहा कि मुगल आक्रांताओं ने बाबा विश्वनाथ मंदिर को ध्वस्त कर ज्ञानव्यापी मस्जिद का निर्माण करवाया था। भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। कथा समापन के मौके पर आयोजक लालजी ठाकुरबाड़ी में महाप्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...