वाराणसी, जनवरी 7 -- वाराणसी,मुख्य संवाददाता। श्रीमद्भागवत की कथा हमें भवसागर से पार कर भगवान के चरणों में ले जाती हैं। ध्रुव और प्रह्लाद ने भगवान की भक्ति से वह सब कुछ प्राप्त किया जो उन्हें असंभव जान पड़ता था। यह कहना है साध्वी प्रेमलता का। वह कर्मकांडी डॉ. अनुपम शुक्ला के सानिध्य में मंडुवाडीह स्थित गणेश मंदिर में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में बुधवार को प्रवचन कर रही थीं। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत हमें सच्चे मार्ग पर चलना सिखाती है। सच्चे मार्ग पर चलकर ही हमें प्रभु की प्राप्ति होती है। कथा के अंत में यजमान रामकीरत सिंह ने भागवत पोथी की आरती उतारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...