जमशेदपुर, जनवरी 3 -- भुइंयाडीह स्थित ऑक्सीजन कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं, मानव जीवन के उद्देश्य, धर्ममय आचरण तथा वैराग्य के गूढ़ रहस्यों का अत्यंत सरल एवं प्रभावशाली ढंग से वर्णन किया गया। कथावाचक श्यामा चरण महाराज ने श्रीकृष्ण की जीवन से सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का चरित्र मानव जीवन को सतत आगे बढ़ने और बाधाओं से पार करने को प्रेरित करता है। कथा में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए। उन्होंने ऐसे आयोजनों पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...