दुमका, नवम्बर 6 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड से सटे बस्कीडीह पंचायत के आस्ताजोड़ा गांव में पिछले सात दिनों से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन बुधवार को हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। समापन के अवसर पर ग्रामीणों सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक संजय शास्त्री जी ने श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, गोवर्धन धारण, रासलीला और गीता उपदेश जैसे प्रसंगों का मनमोहक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा मात्र एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली अमृतवाणी है। उन्होंने कहा कि आज के युग में कथा श्रवण से मनुष्य के भीतर श्रद्धा, भक्ति और सद्गुणों का जागरण होता है, जो समाज में शांति और सद्भावना स्थापित करता है। कथा के अंतिम दिन यज्ञ...