उरई, दिसम्बर 24 -- जालौन। किन्नर रेखा बाई द्वारा आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आज शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन नगर में विशाल व भव्य बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिससे नगर भक्तिमय हो गया। बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के प्रथम दिन कथा स्थल अक्षदा ग्रीन सिटी चुर्खी में किन्नर गुरु रेखा बांई द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा स्थल से कलश व शोभायात्रा यात्रा भगवताचार्य अंकित शास्त्री के नेतृत्व में निकाली गयी जो कथा स्थल से शुरू होकर छोटी माता मंदिर होते हुए सब्जी मंडी से नाना महाराज मंदिर से झंडा चौराहा होते हुए कथा स्थल पहुंची। झांकियों व बैंड बाजा पर बज रहे भजनों की ध्वनि पर भक्त जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे तो मातायें बहिनें सर पर कलश लेकर भक्ति के रस में सरावोर होकर आगे बढ़ रही थी। भ...