रामपुर, जनवरी 20 -- गांव परौता स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं एवं पुरुषों ने सहभागिता की। कलश यात्रा पूरे गांव में भ्रमण करती हुई शिव मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई। आयोजकों के अनुसार श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 25 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन किया जाएगा। कलश यात्रा एवं कार्यक्रम के दौरान समस्त ग्रामवासी परौता के साथ पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहा और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया। कथा वाचन डॉ. रमेश चंद्र शर्मा जी (शिवपुरी) द्वारा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...